Repo Rate: सस्ते होंगे लोन, कम होगी आपकी EMI; आरबीआई ने घटाया रेपो रेट

0
3

नई दिल्ली। RBI Monetary Policy : ट्रंप टैरिफ के साये में आरबीआई की एमपीसी ने आज नीतिगत दरों का ऐलान कर दिया है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट (0.25 प्रतिशत) घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया हैं। दरों में कटौती से आम आदमी को सीधे तौर पर सस्ते लोन की सुविधा मिल सकती है। ईएमआई कम होगी और अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक विकास से रोजगार व आय के अवसर बढ़ेंगे। हालांकि, बचत पर रिटर्न कम होने जैसे नुकसान भी हो सकते हैं।

जीडीपी वृद्धि अनुमान
मौद्रिक नीति समिति ने आम सहमति से रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर छह प्रतिशत करने का निर्णय किया है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान को 6.7 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया। पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.5 पर्सेंट रहने का अनुमान है, जो पिछले अनुमान 6.7% से कम है।आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई दर 4 पर्सेंट रहने का अनुमान है।

आम आदमी पर रेट कट का असर
बैंकों को आरबीआई से सस्ते दरों पर पैसा मिलेगा, जिससे वे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि पर ब्याज दरें कम कर सकते हैं। इससे ईएमआई (EMI) कम होगी और लोगों की मासिक बचत बढ़ेगी। छोटे व्यवसायियों और उद्यमियों को भी सस्ते लोन मिलेंगे, जिससे निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ सकते हैं।