स्मार्टफोन Redmi 9A का नया वेरियंट लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
840

नई दिल्ली।रेडमी ने अपने शानदार एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 9A का नया वेरियंट लॉन्च किया है। यह फोन 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। इसके कुछ दिन बाद कंपनी ने इस फोन के 2जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को लॉन्च किया था। इन दो वेरियंट के बाद अब कंपनी ने रेडमी 9A के 4जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस नए वेरियंट को अभी चीन में ही उपलब्ध कराया है।

कीमत की बात करें तो चीन में रेडमी 9A के 2जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 499 युआन (करीब 5,300 रुपये) है। वहीं, फोन के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 599 युआन (करीब 6,400 रुपये) है। बात अगर इस फोन के लेटेस्ट वेरियंट यानी कि 4जीबी+128जीबी की करें तो यह 799 युआन (करीब 8,600 रुपये) का है। क्लियर स्काई ब्लैक, सैंड ब्लैक और लेक ग्रीन कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की सेल चीन में 15 सितंबर से शुरू होगी।

रेडमी 9A के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.53 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है दो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। एचडी+ रेजॉलूशन वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन ऐंड्रॉयड ओएस पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G25 चिपसेट मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,020mAh की बैटरी मिलती है, जो 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

कंपनी भारत में इस फोन में 2जीबी रैम+32 इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को 6,799 रुपये और 3जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को 7,499 रुपये में ऑफर कर रही है। कंपनी कल भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 9i भी लॉन्च करने वाली है। यह फोन 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन में ज्यादा रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ रेडमी 9A वाले फीचर ही ऑफर करेगी।