Jee Main 2020 का रिजल्ट कल जारी होगा, रैंक भी होगी घोषित

0
711

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से रिकाॅर्डेड रिस्पॉन्स और आंसर की जारी करने के बाद अब यह भी तय हो गया है कि रिजल्ट 11 सितंबर को ही जारी होगा। जेईई मेन का परिणाम भी तय शेड्यूल से पहले जारी कर दिया है, क्योंकि आंसर की पर आपत्ति के लिए छात्रों को दस सितंबर शाम पांच बजे तक का समय दिया गया है। जेईई मेन के परिणाम पर ही जेईई एडवांस्ड का शेड्यूल टिका हुआ है।

एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर से होंगे। ऐसे में एनटीए को हर हाल में 11 सितंबर को ही रिजल्ट जारी करना होगा। रिजल्ट में एडवांस्ड का कट ऑफ पर्सेंटाइल स्कोर व ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। मेन-1 व मेन-2 में आए बेहतर पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर छात्र एडवांस्ड के लिए क्वालिफाय करेगा। वहीं बेस्ट पर्सेंटाइल स्कोर पर ही उसको एनआईटी प्लस सिस्टम में दाखिला मिल पाएगा।

13 सितंबर को है नीट, नहीं आई एडवाइजरी
13 सितंबर को नीट प्रस्तावित है। अभी तक कोरोना संक्रमितों को लेकर गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। जेईई मेन में कोरोना संक्रमितों के सेंटर पर पहुंचने के बाद उनको वापस भेजा गया है। नीट में छात्रों की संख्या 15.97 लाख है। अधिक संख्या में भी कोरोना संक्रमित सेंटर पर पहुंच सकते हैं।