किसानों को आय बढ़ाने के लिए हर जिले में प्रकोष्ठ बनेगा: गहलोत

0
476

जयपुर। राजस्थान में किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए लिंकेज सुविधा के बारे में जानकारी देने के लिए सभी जिलों में एक प्रकोष्ठ बनेगा। जिला कृषि अधिकारी इसका प्रभारी होगा। सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को प्रदेश के किसानों से वीसी के जरिए बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।

राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति- 2019 को लेकर ये बातचीत की गई। कार्यक्रम की थीम थी- उद्योग लगाओ, आय बढ़ाओ। इसमें गहलोत ने प्रदेशभर में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्षों पर मौजूद करीब 428 किसानों से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति- 2019 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए तैयार कराए गए पोस्टर, ब्राॅशर एवं होर्डिंग का विमोचन भी किया।