ड्रग केस: रिया को हो सकती है 10 साल की सजा, गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज

0
491

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े केस में उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था। भायखला जेल मुंबई की इकलौती महिला जेल है, जहां पहले ही हाई-प्रोफाइल कैदी शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और कोरेगांव-भीमा केस में गिरफ्तार एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज भी बंद हैं।

यह भी पढ़िए
कितनी संगीन हैं वो 5 धाराएं, जिनके तहत हुई रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी

रिया चक्रवर्ती पर एनसीबी ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंसेस (एनडीपीएस) एक्ट 1985 के सेक्शन 8(c), 20(b)(ii), 22, 27A, 28, 29 के तहत आरोप लगाए हैं। बोर्ड का कहना था कि जांच शुरुआती स्टेज में है। जो खुलासे उसने किए हैं उनकी पुष्टि अभी होनी है। जो नाम लिए हैं उन्हें भी पकड़ना है। इस वजह से रिया को जेल भेजा जाए। यदि आरोप साबित होते हैं तो रिया को कम से कम दस साल के लिए जेल जाना होगा।