नई दिल्ली। जियोनी ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Gionee M12 Pro लॉन्च कर दिया है। यह एक एंट्री लेवल सेगमेंट का स्मार्टफोन है। इस फोन में 4000mAh बैटरी, मीडियाटेक प्रोसेसर और मल्टी-रियर कैमरा सेटअप जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं। वाइट और ब्लू ग्रेडिएंट फिनिश वाला यह फोन सिंगल वेरियंट में पेश किया गया है।
जियोनी का यह फोन फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। चीन में इस फोन की कीमत 700 युआन (करीब 7,500 रुपये) है। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आता है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भारत में भी जल्द एंट्री कर सकता है।
जियोनी M12 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 720×1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और 90.3 प्रतिशत के स्कीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक बड़ा वाइड-ऐंगल सेंसर और एक मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी लगी है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ आने वाले इस फोन के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन मौजूद है। वहीं, फोन के लेफ्ट साइड में आपको सिम ट्रे स्लॉट मिलेगा। दिखने में यह फोन मेटल फ्रेम वाला लगता है और इसके बैक पैनल में नीचे की तरफ जियोनी का लोगो दिया गया है।