मुंबई। फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में जहां आरोपियों से लगातार पूछताछ चल रही है वहीं ड्रग्स मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया के भाई शॉविक और उसके हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को मुंबई के कोर्ट ने 9 सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रिमांड पर भेज दिया है। इधर, ड्रग्स तस्कर कैजान इब्राहिम को जमानत मिल गई है। सुशांत सिंह मौत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी ने कैजान को गिरफ्तार किया था और उसे 14 दिनों की रिमांड पर भेजा गया था।
साउथ-वेस्टर्न क्षेत्र के एनसीबी के डिप्टी डीजी एम. अशोक जैन ने कहा, “आज दो और लोगों को पुलिस रिमांड में दिया गया है, जिसके बाद अब चार लोग हमारी कस्टडी में हो गए हैं।” उन्होंने आगे कहा कि रिया चक्रवर्ती से हम पूछताछ करेंगे। इसके साथ ही, कुछ और लोगों से इस बारे में पूछताछ की जा सकती है।
एनसीबी की ओर से मुथा अशोक जैन ने प्रेस वार्ता में बताया कि बहुत सारी जानकारी हमारे पास है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे पास और जानकारी आएगी। हम प्रयास जारी रखेंगे। जैन ने आगे कहा कि एनसीबी इस केस में इंटरस्टेट और इंटरनेशनल कनेक्शन्स पर भी ध्यान देगी। वहीं रिया चक्रवर्ती के सवाल पर जैन ने कहा, ‘हम उन्हें (रिया चक्रवर्ती) और शायद कुछ और भी लोगों को जांच में शामिल होने के लिए कहेंगे क्योंकि हमें भी स्पष्टता चाहिए कि किसने क्या किया।’
केस के बारे में जोर देते हुए जैन ने कहा कि हम पूरी सतर्कता के साथ हर मुद्दे और जानकारी को ठोक बजाकर ही आगे बढ़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती को आज शाम को समन भेजा जा सकता है और जल्दी ही उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।
सुशांत केस में प्रवर्तन निदेशालय की जांच में चैट के दौरान ड्रग्स लेने, उसकी खरीददारी से संबंधित चीजें सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जांच शुरू की थी। सुशांत के पिता के.के. सिंह की तरफ से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 28 जुलाई को पटना में एफआईआर कराने के बाद ईडी ने इस मामले में 31 जुलाई को केस दर्ज किया था। 34 वर्षीय सुशांत राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में 14 जून को मृत पाए गए थे।
सैमुअल मिरांडा और शॉविक चक्रवर्ती को एनसीबी ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन दोनों के ऊपर एंटी-नारकोटिक्स कानून के तहत कई धाराएं लगाई गई हैं। इससे पहले, शुक्रवार को एसीबी अधिकारियों और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने उनके घरों पर छापेमारी की।
एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर (ऑपरेशंस) केपीएस मल्होत्रा जो इस जांच की अगुवाई कर रहे हैं, उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह “प्रक्रियागत” है। शॉविक और रिया एक ही घर में रहते हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एजेंसी अतिरिक्त साक्ष्य जुटाने में लगी थी।
सुशांत मौत केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं। इस केस की जांच केन्द्रीय जांच एजेंसियों- सीबीआई, मनीलांड्रिंग की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और ड्रग्स कनेक्शन की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की तरफ से की जा रही हैा।