नई दिल्ली। Samsung Galaxy S20 Fan Edition के बारे में पिछले काफी समय से लीक में खबरें सामने रही हैं। अब एक लेटेस्ट लीक में पता चला है कि फोन सितंबर के आखिर या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो गए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन को 5G और 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 5जी वेरियंट में स्नैपड्रैगन 865 जबकि 4जी वेरियंट में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर हो सकता है। ऐसी भी खबरें हैं कि लॉन्च के समय इस हैंडसेट को Samsung Galaxy S20 Lite नाम भी दे सकती है।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन
WinFuture ने सैमसंग गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन की कई कथित तस्वीरें लीक की हैं। यह सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज का हैंडसेट ही होगा, लेकिन किफायती दाम रखने के लिए इसमें थोड़े कमजोर स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे।
लीक तस्वीरों से पता चलता है कि फोन में होल-पंच फ्लैट डिस्प्ले होगी। इसके बीच में कटआउट होगा। इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है और इसे वाइट, ब्लू, औरेंज, लैवेंडर, ग्रीन और रेड में कलर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन को ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड सैमसंग वन यूआई 2.x के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6.5 इंच फुल एचडी (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है।
5जी वेरियंट में स्नैपड्रैगन 865 जबकि 4जी वेरियंट में एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
सैमसंग गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल ज़ूम कैमरा होने की उम्मीद है। गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 4500mAh बैटरी दी जा सकती है।
बात करें कनेक्टिविटी फीचर्स की तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, वाई-फाई 6 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हो सकते हैं। खबरों में कहा जा रहा है कि गैलेक्सी एस20 लाइट वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगा। इसके आईपी68 वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है।