कोटा में 12 दिन में 1.50 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

0
523

कोटा । बुधवार की शांति के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल छलांग लगा गया। हालांकि अभी अंतर्राष्ट्रीय ईंधन बाजार (Global Fuel market) में सुस्ती ही छायी है। अभी तक इसके दाम में 1.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। कोटा में पेटोल 10 पैसे महंगा होकर 88.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं डीजल 82.23 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। दिल्ली में आज पेट्रोल कल के मुकाबले 10 पैसे चढ़ कर 81.83 रुपये पर चला गया।

बीते 12 दिनों में 1.50 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
बीते 16 अगस्त के बाद दो दिन, बुधवार 19 अगस्त और 25 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो शेष 10 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी। पिछले 16 अगस्त, रविवार, से पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई, वह आज भी जारी रही। उस दिन पेट्रोल 17 पैसे महंगा हुआ था। उसके बाद सोमवार को 17 पैसे और मंगलवार को 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई। बुधवार को शांति रही लेकिन गुरुवार को फिर यह 11 पैसे महंगा हो गया। शुक्रवार को यह 20 पैसे, शनिवार को 17 पैसे, रविवार को 15 पैसे, सोमवार को 14 पैसे, मंगलवार को 12 पैसे और गुरुवार को 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। यदि सभी को जोड़ दिया जाए तो इतने दिनों में 1.50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

आज पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली81.8373.56
मुंबई88.4880.11
चेन्नई84.8278.86
कोलकाता83.3377.06
कोटा88.6182.23

कच्चे तेल की कीमतों में हल्की सुस्ती
वैश्विक बाजार (Global Market) में बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दिखी। लेकिन, मांग नहीं होने से फिर सुस्त हो गई। उक्त सप्ताह भी कारोबार बंद होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड प्रति बैरल 1.12 डॉलर सस्ता था। इस सप्ताह भी इसमें सुस्ती का ही रूख है। बुधवार को बाजार बंद होने पर डब्ल्यूटीआई क्रूड जहां 0.09 डॉलर प्रति बैरल सस्ता रहा तो ब्रेंट क्रूड में मामूली 0.04 डॉलर की तेजी दर्ज की गई।