कोटा में कोरोना का कहर, 252 पॉजिटिव मिले

0
457

कोटा। शहर में हर सप्ताह दो दिन के लॉकडाउन के बाद भी कोरोना का कहर जारी है। शहर में बुधवार रात को आई रिपोर्ट में 252 कोरोना पॉजिटिव मिले है।
बता दें कि बुधवार दोपहर को आई रिपोर्ट में 7 कोरोना पॉजिटिव, और एक की मौत हो गई है। शहर में आज का आंकड़ा 282 पर पहुंच गया है।

बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में कोरोना से 4 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही 23 और नए कोरोना पोजिटिव सामने मिले थे, जिसमें विकास नगर, तालाब गांव, छत्रपुरा, विज्ञान नगर, तलवंडी, कुन्हाड़ी, एमबीएस गर्ल्स हॉस्टल, कोटडी सहित कई इलाकों से कोरोना पोजिटिव सामने आए हैं।