नयी दिल्ली। घटे भाव पर सरसों और मूंगफली की आवक कमजोर रहने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में इनके तेल, तिलहन दोनों में हल्का सुधार देखने को मिला। रिफाइंड तेलों के बजाय सरसों और मूंगफली तेल की मांग बढ़ रही है। इसके साथ ही सरसों और मूंगफली की घटे भाव पर आवक भी कम हो रही है यही वजह है कि सरसों तेल तिलहन कीमतों में सुधार दखने को मिला है। सरसों के अच्छे दाम मिलने के कारण सरसों की अगली पैदावार बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
हाजिर बाजार के घटे भाव पर सोयाबीन की बिकवाली रोकने से सोयाबीन दाना और लूज की कीमतों में भी सुधार देखा गया। वायदा कारोबार में नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 3,750 रुपये क्विन्टल (मंडी शुल्क, वारदाना और अन्य खर्चे सहित) है जबकि एक अक्टूबर से इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 3,880 रुपये क्विन्टल तय है। उधर, स्थानीय मांग से बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) तेल 170 रुपये सुधरकर 8,350 रुपये प्रति क्विन्टल पर पहुंच गया।थोक तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 5,175- 5,225 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,650- 4,700 रुपये। वनस्पति घी- 965 – 1,070 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,100 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,780- 1,840 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,605 – 1,745 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,715 – 1,835 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,250 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,100 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,220 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,450 से 7,500 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,350 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,950 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,150 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,655- 3,680 लूज में 3,390 — 3,455 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।