कोटा में पेट्रोल 17 पैसे महंगा होकर 88.1 रुपये हुआ

0
418

कोटा । कोटा में शनिवार को पेट्रोल 17 पैसे महंगा होकर 88.1 रुपये हो गया। डीजल 82.23 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। कोटा में पेट्रोल के दामों में पिछले छह दिन में 98 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में इस सप्ताह के दौरान कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में अधिकतर गिरावट का ही रूख रहा है। तब भी घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी (Petrol Price Hike) जारी है।

इस सप्ताह 98 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
इस सप्ताह एक दिन, बुधवार को छोड़ दिया जाए तो शेष छह दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई। बीते रविवार से पेट्रोल की कीमतों में आग लगनी शुरू हुई। दिल्ली में उस दिन यह 14 पैसे महंगा हुआ था। उसके बाद सोमवार को 16 पैसे और मंगलवार को 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई। बुधवार को शांति रही लेकिन गुरुवार को फिर यह 10 पैसे महंगा हो गया। शुक्रवार को यह 19 पैसे जबकि आज, शनिवार को 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। यदि सभी को जोड़ दिया जाए तो छह दिनों में 92 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। कोटा में पेट्रोल के दामों में पिछले छह दिन में 98 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली81.3573.56
मुंबई88.0280.11
चेन्नई84.4078.86
कोलकाता82.8777.06
कोटा88.1082.23
जयपुर88.5882.68