सुशांत सिंह राजपूत केस: सुरजीत सिंह राठौर ने खोले मुर्दाघर के राज, जानिए

0
618

मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। मामले को लेकर आए दिन नए- नए खुलासे हो रहे हैं। ये खुलासे कर भी रहे हैं सुशांत के करीबी दोस्त। हाल ही में रिया चक्रवर्ती के मुर्दाघर में जाकर सुशांत के शव को देखने का और 45 मिनट वहां बिताने का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने भी ट्वीट किया है। अब इस बारे में वहां मौजूद चश्मदीद ने उस दिन का पूरा वाकया बताया है। इस दौरान उन्होंने संदीप सिंह की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं।

अब हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और फिल्म मेकर सुरजीत सिंह राठौर ने 15 जून को कूपर अस्पताल में जो कुछ भी हुआ उसके बारे में खुलासा किया है। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए सुरजीत ने बताया, ‘मैं करीब 11 बजे हॉस्पिटल पहुंचा था। करीब 11:30 बजे मेरे दोस्त सूरज सिंह वहां आए और मुझसे कहने लगे कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके अंतिम दर्शन करना चाहती हैं। पुलिस वालों से बात कर उसे सुशांत का चेहरा दिखा दो। मैंने पुलिस वालों से बात की और रिया को लेकर मुर्दाघर के अंदर पहुंच गया। जैसे ही मैंने सुशांत के चेहरे से चादर हटाई, रिया ने उनके सीने पर हाथ रखा और कहा- ‘सॉरी बाबू’। हम 5 से 7 मिनट तक अंदर रुके रहे।’

आगे सुरजीत ने कहा कि, ‘शव से चादर हटते ही रिया का सॉरी बोलना उन्हें भी खटका था। उनके मन में यह सवाल उठा था कि आखिर रिया किस बात की माफी मांग रही थीं? जब वे बाहर आए तो वहीं मौजूद रिया के भाई शोविक और मां संध्या ने भी सुशांत का चेहरा देखने की इच्छा जाहिर की, लेकिन उन्हें पुलिस ने इजाजत नहीं दी। सुरजीत की मानें तो कूपर हॉस्पिटल में रिया करीब दो घंटे तक रही थीं। चूंकि अस्पताल के बाहर मीडिया का जमावड़ा था। इसलिए वे पिछले दरवाजे से अंदर गई थीं।’

आगे सुरजीत ने कहा कि, ‘शव से चादर हटते ही रिया का सॉरी बोलना उन्हें भी खटका था। उनके मन में यह सवाल उठा था कि आखिर रिया किस बात की माफी मांग रही थीं? जब वे बाहर आए तो वहीं मौजूद रिया के भाई शोविक और मां संध्या ने भी सुशांत का चेहरा देखने की इच्छा जाहिर की, लेकिन उन्हें पुलिस ने इजाजत नहीं दी। सुरजीत की मानें तो कूपर हॉस्पिटल में रिया करीब दो घंटे तक रही थीं। चूंकि अस्पताल के बाहर मीडिया का जमावड़ा था। इसलिए वे पिछले दरवाजे से अंदर गई थीं।’

इस दौरान सुरजीत सिंह ने सुशांत के दोस्त और फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। सुरजीत ने कहा कि ‘मैं तो कहूंगा कि वह कातिल है। इस केस को वह हैंडल कर रहा है। संदीप ने मुंबई पुलिस से कहकर मुझे कूपर हॉस्पिटल से बाहर करवाया था। वह एम्बुलेंस में सुशांत का शव लेकर अस्पताल गया था और उसने पुलिस ऑफिसर्स को थम्सअप का साइन भी दिखाया था।’

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अब तक कई सवाल खड़े हो गए हैं। शुरुआत में जिसे आत्महत्या का मामला कहा जा रहा था वो मामला अब हत्या का नजर आ रहा है। मामले को लेकर कई लोगों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है जैसे सिद्धार्थ पिठानी, संदीप सिंह, रिया चक्रवर्ती उनका परिवार आदि। हालांकि अब मामले की जांच सीबीआई के हाथों में है जिससे सुशांत के फैंस और उनके परिवार ने राहत की सांस ली है।