कोटा से भी महंगा पेट्रोल जयपुर में, आज 21 पैसे बढ़कर 88.41 रुपये लीटर हुआ

0
393

कोटा। पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel), दोनों ईंधन कच्चे तेल (Crude Oil) से बनता है। लेकिन डीजल की कीमत में जहां पिछले 20 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है, वहीं पेट्रोल में रह-रह कर बढ़ोतरी चालू है। आज भी देश भर में इसकी कीमतें बढ़ीं। कोटा से भी महंगा पेट्रोल जयपुर में बिक रहा है। शुक्रवार को 21 पैसे बढ़कर 88.41 रुपये प्रति लीटर हो गया। दिल्ली में यह प्रति लीटर 19 पैसे महंगा हुआ। कोटा में शुक्रवार को पेट्रोल 20 पैसे महंगा होकर 87.93 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव 82.23 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे।

जयपुर में पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 88.41रुपये प्रति लीटर रहा, जबकि डीजल 82.68 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वैट की दरों में अंतर् के कारण हर शहर में पेट्रोल डीजल के दाम अलग अलग रहते हैं। सरकार यदि वैट खत्म कर दे और सिर्फ GST ही रह जाये तो देश में समान दर हो सकती है। हालांकि दुनिया भर में इन दिनों कच्चे तेल के दाम (Crude oil price) में भी नरमी के संकेत हैं।

पिछले महीने सिर्फ डीजल ही हुआ था महंगा
बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया। इस दौरान 10 किस्तों में जो डीजल के दाम बढ़ाए गए। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें उस महीने इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।

आज पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीट
दिल्ली81.1973.56
मुंबई87.8780.11
चेन्नई84.2678.86
कोलकाता82.7277.06
कोटा87.9382.23
जयपुर88.4182.68