अनलॉक-3/ जानिए क्या खुलने जा रहा और क्या रहेगा बंद

0
528

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। रोजाना कोरोना के हजारों नए मरीज बढ़ रहे हैं। साथ ही कोरोना वायरस की चपेट में आने से सैकड़ों लोगों की जानें भी जा रही हैं। अब तो कोरोना के मामले 15 लाख के पार हो गए हैं। इस बीच गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 की तैयारियां तेज कर दी हैं। गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है। आइए जानते हैं क्या खुलेगा और क्या बंद रहने वाला है।

क्या रहेगा खुला

  • योग संस्थानों और जिम खोलने की मंजूरी
  • नाइट कर्फ्यू को हटाया गया
  • स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शामिल हो सकेंगे लोग
  • कंटेनमेंट जोन्स में 31 अगस्त तक जरूरी गतिविधियों को इजाजत
  • 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिला को रहने में रहने की सलाह

क्या रहेगा बंद

  • स्कूल/कॉलेज
  • सिनेमा हॉल, इंटरटेनमेंट पार्क
  • मेट्रो ट्रेन
  • सामाजिक समारोह में अधिक लोगों की संख्या पर प्रतिबंध
  • धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों पर रोक जारी
    -कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन सख्ती से लागू रहेगा