फोर्ड ने लॉन्च किया नया इकोस्पोर्ट ऑटोमेटिक वैरिएंट, जानिए कीमत

0
851

नई दिल्ली। फोर्ड ने इकोस्पोर्ट ऑटोमैटिक रेंज में नया वैरिएंट जोड़ा है। कंपनी ने नया इकोस्पोर्ट टाइटेनियम ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 10.67 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे बाजार में पहले से मौजूद टॉप-स्पेक टाइटेनियम + वैरिएंट के सस्ते वर्जन के तौर पर उतारा गया है। नया वैरिएंट टॉप-स्पेक ऑटोमैटिक वैरिएंट से लगभग 90,000 रुपए सस्ता है।

फीचर्स:कंपनी ने कीमत कम करने के लिए इस वैरिएंट से सनरूफ हटा दिया है, इसके अलावा कार में सिर्फ दो फ्रंट एयरबैग्स मिलेंगे। हालांकि टॉप-स्पेक इकोस्पोर्ट टाइटेनियम + ऑटोमैटिक में सनरूफ और छह एयरबैग मिलते हैं।

नए टाइटेनियम वैरिएंट में मिलने कुछ अन्य फीचर्स में ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर, एक रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट और फ्रंट मैप लाइट शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 9.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और ईएसपी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

नई इकोस्पोर्ट ऑटोमैटिक
अन्य टाइटेनियम ट्रिम की तरह नया इकोस्पोर्ट ऑटोमैटिक भी 123 हॉर्स पावर वाले बीएस 6 कंप्लेंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 149 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस
जी हां, फोर्ड की हाल ही में पेश की गई फोर्डपास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी नए इकोस्पोर्ट टाइटेनियम ऑटोमैटिक वैरिएंट में भी उपलब्ध है। फोर्डपास व्हीकल स्टार्ट या स्टॉप, वाहन लोकेटर, रिमोट लॉक या अनलॉक समेत कुछ अन्य वाहन-संबंधी अपडेट जैसी सुविधाओं के साथ आता है।

किससे मुकाबला होगा?
इसका मुकाबला अन्य पेट्रोल-पावर्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे टाटा नेक्सॉन एएमटी, हुंडई वेन्यू डीसीटी और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा माइल्ड-हाइब्रिड एटी से देखने को मिलेगा।