नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। इससे पहले लगातार पांच दिनों से सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त देखी जा रही थी। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 345.51 अंक नीचे 36329.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.87 फीसदी गिरकर 93.90 अंक नीचे 10705.75 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में उतार- चढ़ाव और कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों ने रुपये की मजबूती को कमजोर किया। कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.88 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला लेकिन इसके बाद इसें गिरावट शुरू हो गई और कारोबार की समाप्ति तक यह पिछले दिन के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 75.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। एक दिन पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बीएसई में शामिल इन बैंकों के शेयरों में गिरावट
बैंक | गिरावट (%) |
RBL बैंक | 0.24 % |
एक्सिस बैंक | 0.70 % |
कोटक बैंक | 1.17 % |
ICICI बैंक | 1.81 % |
फेडरल बैंक | 2.68 % |
बंधन बैंक | 4.04 % |
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंडसइंड बैंक, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, डॉक्टर रेड्डी, एसबीआई, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील और आईओसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फाइनेंस, जी लिमिटेड, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, मारुति, बजाज फिन्सर्व, इंफोसिस और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मेटल, एफएमसीजी, फार्मा और पीएसयू बैंक हरे निशान पर बंद हुए। वहीं रियल्टी, बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक, ऑटो और आईटी लाल निशान पर।
सपाट स्तर पर खुला था बाजार
आज शेयर बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी। सेंसेक्स 17.10 अंक यानी 0.05 फीसदी नीचे 36657.42 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.05 फीसदी यानी 5.80 अंकों की बढ़त के साथ 10805.45 के स्तर पर खुला था।