नई दिल्ली। MG Motor India एमजी हेक्टर प्लस जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। यह कार कंपनी की वेबसाइट पर पहले ही लिस्टेड है। कार का प्रॉडक्शन भी गुजरात के हलोल प्लांट में शुरू हो चुका है। इस कार की पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है। अब कंपनी ने इस कार का टीजर विडियो लॉन्च किया है। MG Hector Plus भारत में कंपनी का तीसरा प्रॉडक्ट है। विडियो टीजर के कार के इंटीरियर की झलक भी मिलती है। हेक्टर कार को भारत में काफी पसंद किया जाता है। एमजी हेक्टर कंपनी की भारत में पहली कार है।
मिली इंटीरियर की झलक
विडियो टीजर से यह साफ हो गया है कि कार में मिडिल रो में कैप्टन सीट्स दी जाएंगी। सीट्स में ब्राउन कलर की अपहोल्सट्री का इस्तेमाल किया गया है। कार में 10.4 इंच का टचस्क्रीन यूनिट दिया गया है। एमजी हेक्टर प्लस की लॉन्चिंग का फैंस को काफी समय से इंतजार है। हेक्टर प्लस की बढ़ी लंबाई ने इसमें तीसरी लाइन की सीट देने में मदद की है। इसके 6 सीटर वर्जन में दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट मिलेंगी। तीसरी लाइन की सीट पर बैठने के लिए इन दोनों सीटों को झुकाया जा सकेगा। वहीं, 7 सीटर वर्जन में दूसरी लाइन में 60:40 स्प्लिट बेंच सीट होगी। इसका मतलब इसमें बैठने वालों के लिए ज्यादा जगह मिलेगी।
7 सीट के साथ भी आएगी हेक्टर
6 सीटर का इंतजार तो जल्द खत्म हो जाएगा लेकिन अगर आपको इस कार का 7 सीटर वर्जन लेना है तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। 7 सीटर हेक्टर इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है।
इंजन: हेक्टर प्लस के दोनों वेरियंट (6-7 सीटर) में 5-सीटर हेक्टर वाले इंजन मिलेंगे। इसका मतलब इसमें भी इंजन के तीन विकल्प होंगे। इनमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, 48V माइल्ड-हाइब्रिड के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।