नई दिल्ली। बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में टेक्नो ने अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Power 2 लॉन्च कर दिया है। दो कलर में लॉन्च हुए इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन की कीमत 9,999 रुपये है। आमतौर पर आजकल देखा जा रहा है कि कंपनियां पहले फोन के फीचर्स के बारे में बताती हैं और उसके कुछ दिन बाद कीमतों का ऐलान करती हैं, लेकिन टेक्नो ने पहले कीमत की जानकारी दे दी है।
इन फीचर्स से लैस है टेक्नो स्पार्क पावर 2
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार टेक्नो स्पार्क पावर 2 में 6000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी के कारण फोन बिना चार्ज किए चार दिन तक चल सकता है। फोन की बैटरी जल्दी चार्ज हो जाए इसके लिए इसमें 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिल जाता है। 7 इंच के एचडी+ डिस्प्ले वाले इस फोन में फटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
टेक्नो स्पार्क पावर 2
इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच के अंदर के मौजूद है।
आइस जैडेट और मिस्टी ग्रे कलर ऑप्शन वाला यह फोन 4जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टेक्नो स्पार्क पावर 2 के बैक में एक फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। म्यूजिक के लिए इस फोन में कंपनी ने 3.5mm हेडफोन जैक भी उपलब्ध कराया है।