बारां एडीएम के वरिष्ठ सहायक समेत तीन जने 13 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप

0
519

बारां। एसीबी कोटा की टीम ने बारां में कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर के वरिष्ठ सहायक समेत तीन आरोपियों को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। बिल पास करने की एवज में रुपयों की मांग की गई थी।

एसीबी कोटा के एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि हनोतिया रेजीडेन्सियल स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहम्मद इदरीश ने 17 फरवरी को शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उसकी पत्नी मोबिना बेगम, अतिरिक्त कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी, सहरिया विकास शाहबाद के अधीन संचालित सहरिया बालिका आश्रम छात्रावास में वार्डन के पद पर कार्यरत है।

परिवादी की पत्नी मोबिना बेगम के छात्रावास के माह अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 तक के बिल पास नहीं किए गए तथा परिवादी के स्कूल में संचालित छात्रावास के बिल भी पास नहीं किए गए। 70,000 एवं 1,10,000 परिवादी के स्कूल के आहरण-वितरण अधिकार पूर्व में परिवादी के पास थे, जो एडीएम व परियोजना अधिकारी सहरिया विकास शाहबाद डॉ. महेन्द्र सिंह लोढा ने निरस्त कर स्वयं के पास रख लिए।

बिल पास करने व आहरण वितरण अधिकार वापस देने की एवज में एडीएम का वरिष्ठ सहायक अशीष कुमार, आगर थाना कस्ब सहरिया आश्रम छात्रावास के वरिष्ठ अध्यापक अजय गर्ग और हनोतिया स्कूल छात्रावास के अधीक्षक अशोक कुमार ने 25 हजार रुपए की मांग की।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें आशीष कुमार शर्मा, वरिष्ठ लिपिक तथा अजय गर्ग वरिष्ठ अध्यापक ने खुद और एडीएम व ट्रेजरी शाहबाद के ए.टी.ओं के लिए कुल 25000 रुपए की रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।

एसीबी ने पुष्टि के बाद मंगलवार को ट्रेप की कार्रवाई की। आरोपी अशीष ने परिवादी को बाकि की रकम अशोक को देने के लिए कहा। अशोक ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में 13 हजार की रिश्वत ली। इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने मौके पर दबिश दी और अशोक कुमार के पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। साथ ही अशोक के साथ आशीष और अजय गर्ग को भी डिटेन कर लिया।