राजस्थान में दूसरे राज्यों में जाने के लिए अब नहीं लेना पड़ेगा पास

0
474

जयपुर। राजस्थान की सीमाओं पर राज्य सभा चुनावों को देखते हुए लगाई गई पाबंदी राज्य सरकार ने मंगलवार को वापस ले ली । 6 दिन पहले 10 जून को राज्य से बाहर जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पास लेना अनिवार्य किया गया था। अब राज्य से बाहर जाने और आने के लिए पास या एनओसी की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, सीमा पर आते-जाते वक्त सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

चेकपोस्ट पहले की तरह ही लगे रहेंगे। जिससे सभी की स्क्रीनिंग हो सके। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप द्वारा ये आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा कि राज्य में नए कोरोना पॉजिटिव केस की स्थिति स्थिर होने लगी है।

राज्य का रिकवरी रेट देश में अच्छी हुई है। वहीं, अंतरराज्यीय आवागमन को नियंत्रित करने के कारण लोगों को हो रही असुविधा के चलते ये फैसला लिया गया है। 10 जून को राजस्थान की सीमा पर यातायात नियंत्रण करने के लिए दूसरे राज्यों में जाने वालों को पास लेना अनिवार्य कर दिया गया था।