केंद्र ने राज्यों को जारी किया 36,400 करोड़ का GST कॉम्पेंसेशन

0
1421

नई दिल्ली। कोरोना महामारी संकट के बीच सभी राज्यों के पास फंड का अभाव है। कमाई के सभी साधन बंद हैं। ऐसे में सरकार ने हालात के मद्देनजर केंद्र ने राज्यों को 36,400 करोड़ का GST Compensation जारी किया है। यह रकम दिसंबर 2019 से फरवरी 2020 के बीच की है। केंद्र सरकार अप्रैल-नवंबर 2019 के बीच 1,15, 096 करोड़ रुपये का GST Compensation पहले ही राज्यों को जारी कर चुकी है।

केंद्र ने 2018-19 के लिए राज्यों को कुल 69,275 करोड़ का GST Compensation जारी किया था। 2017-18 के लिए यह राशि 41,146 करोड़ रुपये है। बता दें कि सरकार ने अप्रैल महीने के लिए जीएसटी रेवेन्यू डेटा को जारी नहीं किया था। सरकार की तरफ से कहा गया था कि लॉकडाउन के कारण सही डेटा नहीं उपलब्ध होने के कारण फिलहाल इसे नहीं जारी किया जा रहा है।