राज. में 210 नए कोरोना पॉजिटिव, सबसे ज्यादा भरतपुर में 49 केस

0
559

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को 210 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 49, जोधपुर में 29, चूरू में 25, सीकर और जयपुर में 12-12, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बारां में 8-8, कोटा में 7, नागौर में 6, अजमेर में 6, जालौर में 6, झुंझुनू में 6, पाली और भीलवाड़ा में 5-5, राजसमंद और बाड़मेर में 3-3, सिरोही और बूंदी में 2-2, करौली, बीकानेर और सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिले। व

हीं, राजस्थान के बाहर से आए 5 लोग भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव की संख्या 9862 पहुंच गई। साथ ही 4 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर और राज्य के बाहर से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 213 पहुंच गया।

राज्य का भरतपुर जिला अब कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 137 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 504 तक पहुंच गया है। भरतपुर अब राजस्थान के सबसे ज्यादा संक्रमित 10 जिलों में पांचवे नंबर पर पहुंच गया है। इनमें जयपुर 2138, जोधपुर 1702, उदयपुर 576, पाली 554 हैं। माना जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में बाहर से लौटे प्रवासी श्रमिक और शहर में सब्जी विक्रेता बड़े सुपर स्प्रेडर निकले। पूरे भरतपुर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 213 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 213 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 105 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 20, कोटा में 17, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 7, भरतपुर में 7 सीकर में 5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, सवाई माधोपुर, बारां, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा में 2-2, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 5 व्यक्ति की भी मौत हुई है।