बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ TRP में नंबर 1 पर, ‘रामायण’ टॉप- 5 से बाहर

0
1442

नई दिल्ली। टीआरपी रेटिंग के मामले में पिछला सप्ताह काफी उलटफेर वाला साबित हुआ है। इस बार जहां टॉप 5 में से ‘रामायण’ गायब है, वहीं बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ अब नंबर 1 शो बनने में कामयाब रहा है। दूसरे नंबर की बात करें तो लॉकडाउन में डीडी नैशनल पर दिखाया जा रहा शो श्रीकृष्णा है। बता दें कि इसके पिछले हफ्ते भी ‘श्रीकृष्णा’ दूसरे नंबर पर ही था।

सबसे बड़ी गिरावट ‘रामायण’ सीरियल को लेकर देखने को मिली है। ‘रामायण’ अब टॉप 5 की सूची से निकल गया है। ‘रामायण’ के हटते ही ‘महाभारत’ ने खुद को मजबूती से नंबर 1 के पायदान पर काबिज कर लिया है। इस सूची में टॉप 5 में एक और ‘महाभारत’ है यह सिद्धार्थ कुमार तिवारी रचित है। इसने चौथा नंबर प्राप्त किया है।

तीसरे नंबर पर यह शो
तीसरे नंबर के लिए कड़ी लड़ाई में दंगल का शो ‘बाबा ऐसा वर ढूंढो’ ने जबरदस्त उछाल ली है। यह शो इसके पिछले हफ्ते चौथे नंबर पर था। पर, इस बार एक नंबर की छलांग मार तीसरे नंबर पर पहुंचने में कामयाब रहा है। वहीं पांचवें नंबर की बात करें तो ‘महिमा शनिदेव की’ इस स्थान पर काबिज है। यह शो इसके पिछले हफ्ते भी इसी नंबर पर रहा है।

इस ‘महाभारत’ को भी खूब मिल रहे दर्शक
लॉकडाउन में सिद्धार्थ कुमार तिवारी की ‘महाभारत’ को दोबारा दिखाया जा रहा है। बावजूद इसके स्टार प्लस पर इसे खूब देखा जा रहा है। यही वजह है कि यह शो चौथा स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है। वहीं दयाशंकर पांडे शनिदेव के रूप में सबके दिल में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

चैनलों में ‘दंगल’ नंबर1पर
रामानंद सागर की ‘रामायण’ चूंकि लॉकडाउन की शुरुआत से ही सामने है, ऐसे में अब धीरे-धीरे इसकी टीआरपी कम हो रही है। और अब टॉप 5 से यह नीचे है। अगर टीआरपी के मुताबिक टॉप चैनलों की बात करें तो दंगल ने बाजी मारी है। दंगल को पहला स्थान मिला है। वहीं स्टार प्लस दूसरे जबकि बिग मैजिक ने तीसरा स्थान लिया है। सोनी सब चौथे और डीडी भारती पांचवें नंबर पर काबिज हैं।