नई दिल्ली। डीमार्ट की प्रमोटर कंपनी एवेन्यु सुपरमार्ट के संस्थापक राधाकृष्ण दमानी और उनके भाई गोपीकृष्ण दमानी (दमानी बंधु) की मार्च तिमाही में इंडिया सीमेंट हिस्सेदारी और बढ़ा ली है। इंडिया सीमेंट की ओर जारी किए गए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार मार्च तिमाही के अंत में दमानी बंधुओं की हिस्सेदारी बढ़कर 19.89 फीसदी पर पहुंच गई है।
गोपीकृष्ण दमानी और राधाकृष्ण दमानी ने जनवरी से मार्च 2020 अवधि में इंडिया सीमेंट के 4.7 करोड़ अतिरिक्त शेयरों की खरीदारी की है। यह कंपनी के कुल शेयरों का करीब 15.16 फीसदी हिस्सा है। इससे पहले दिसंबर 2019 तिमाही तक इंडिया सीमेंट में दमानी परिवार की 4.73 फीसदी हिस्सेदारी थी।
अब किसकी कितनी हिस्सेदारी
कंपनी की ओर से जारी शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार 31 मार्च को समाप्त तिमाही के आधार पर इंडिया सीमेंट में राधाकृष्ण दमानी की हिस्सेदारी 10.29 फीसदी थी, जबकि गोपीकृष्ण दमानी की हिस्सेदारी 8.26 फीसदी थी। दोनों दमानी भाइयों की 1.34 फीसदी हिस्सेदारी संयुक्त रूप से अलग है। इस प्रकार दमानी परिवार की कुल हिस्सेदारी 19.89 फीसदी हो गई है।
इंडिया सीमेंट का दूसरे सबसे बड़ा हिस्सेदार
नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार दमानी परिवार अब इंडिया सीमेंट में 19.89 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरा सबसे बड़ा हिस्सेदार बन गया है। वहीं इंडिया सीमेंट के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी अब 28.26 फीसदी रह गई है।
म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी घटी
मार्च 2020 के डाटा के मुताबिक इस तिमाही में इंडिया सीमेंट में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 11.1 फीसदी से घटकर 2.7 फीसदी पर आ गए है। वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की हिस्सेदारी 14.57 फीसदी से घटकर 12.85 फीसदी पर आ गई है।
शेयरों में आया 8 फीसदी का उछाल
नया शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी होने के बाद इंडिया सीमेंट के शेयरों में शुक्रवार को बीएसई पर 8 फीसदी का उछाल आया था और यह 109 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर अपने 28 मई 2019 के 52 सप्ताह के उच्च स्तर 117 रुपए प्रति शेयर के करीब पहुंच गए हैं।
शेयरों में तीन महीने में 44 फीसदी का उछाल
इंडिया सीमेंट के शेयर पिछले तीन महीनों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयरों में 44 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। जबकि समान अवधि में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।