नई दिल्ली। Stock Market Closed: मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक संभल गए। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन 30 शेयरों वाला बीएएसई सेंसेक्स 234.12 (0.30%) अंकों की बढ़त के साथ 78,199.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 91.86 (0.39%) अंक मजबूत होकर 23,707.90
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी जैसे ब्लू-चिप शेयरों में तीव्र खरीदारी से बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी पिछले दो सत्रों की तीव्र गिरावट के बाद मंगलवार को संभले।
हालांकि, कारोबारियों के अनुसार कंपनियों के वित्तीय परिणामों से पहले आईटी शेयरों में गिरावट और डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपये ने बाजार की तेजी को सीमित कर दिया। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 234.12 अंक या 0.30 प्रतिशत चढ़कर 78,199.11 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह 487.75 अंक या 0.62 प्रतिशत चढ़कर 78,452.74 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 91.85 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 23,707.90 पर पहुंच गया। जोमैटो, एचसीएलटेक और टीसीएस के शेयरों में दिखी बिकवाली।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
30 शेयरों वाले ब्लूचिप शेयरों में टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो और अडानी पोर्ट्स सर्वाधिक लाभ में रहे। इसके विपरीत, जोमैटो, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस नुकसान में रहे।