नई दिल्ली। अमेजन की डील में 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला Realme Narzo N61 फोन 500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ 8000 रुपये में मिल रहा है। फोन की कीनत 8499 रुपये है। कूपन डिस्काउंट के साथ यह 7,999 रुपये में आपका हो सकता है। बैंक ऑफर में आपको फोन पर 7.5% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।
फोन पर 30 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1600 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 560 निट्स का है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन में कंपनी वर्चुअल रैं सपोर्ट भी दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम 12जीबी तक की हो जाती है। यह डिवाइस 2टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Unisoc T612 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 32 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है। फोन में सेल्फी के लिए आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।