Gold Silver Price: सोना फिर हुआ तेज, चांदी नरम, जानिए आज का खुला भाव

0
4

नई दिल्ली। Gold Silver Price Open: सोने के भाव में आज तेजी है। आज 24 कैरेट सोना औसतन 284 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 77410 रुपये के रेट से खुला। वहीं, चांदी आज महज 6 रुपये प्रति किलो टूटकर 89468 रुपये प्रति किलो के औसत रेट पर खुली। यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड का औसत भाव आज 283 रुपये बढ़कर 77100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड में 261 रुपये की तेजी है और यह 70908 रुपये पर है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 213 रुपये चढ़कर 58058 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। 14 कैरेट गोल्ड की कीमत भी हर दस ग्राम पर 166 रुपये बढ़कर 45285 रुपये पर पहुंच गई है।

बता दें आईबीजेए 105 साल पुराना एसोसिएशन है। यह दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।