हाड़ौती में जनसहभागिता से चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान: अशोक माहेश्वरी

0
69

रामगंज बालाजी की पूजा अर्चना करके स्वच्छता अभियान की सफलता की कामना की

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा हाड़ौती के पर्यटन विकास मिशन के तहत मंगलवार को संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने रामगंज बालाजी के यहां आयोजित फेडरेशन की बैठक में हाड़ौती के पर्यटन विकास को लेकर कोटा, बूंदी, बांरा एवं झालावाड़ में बारी-बारी से स्वच्छता अभियान चलाने की घोषणा की।

माहेश्वरी ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने एवं उन्हें हाड़ौती के पर्यटन भ्रमण के दौरान अच्छे माहौल को बनाए रखने के लिए स्वच्छता एक महत्वपूर्ण बिंदु है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत बूंदी शहर से की जाएगी। इसके लिए फेडरेशन की बूंदी इकाई के पदाधिकारियों एवं यहां की विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठक कर इसकी कार्ययोजना बनाने की तैयारी चालू कर दी गई है।

माहेश्वरी ने बताया कि बूंदी नगर परिषद के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल से बूंदी में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए संपूर्ण भागीदारी निर्धारित करने की बात कही, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि नगर परिषद बूंदी शहर को स्वच्छता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। हम जनसहभागिता से इसे आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

बैठक में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान की बूंदी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी, सचिव लोकेश सुखवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश पाटौदी, बूंदी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष निरंजन जिंदल, बूंदी होटल एंड मैरिज गार्डन एसोसियेशन के अध्यक्ष आलोक दाधीच सचिव, भगवान मंडावरा, उपाध्यक्ष भानु प्रताप शर्मा, मुकेश वैष्णव, नारायण सिं,ह उमाशंकर नागर, वरिष्ठ पत्रकार नारायण मंडावरा सहित सभी पदाधिकारियों ने एक मत होकर बूंदी से स्वच्छता अभियान शुभारंभ करने के लिए अपनी भागीदारी निभाने पर सहमति जाहिर की।

सभी का मानना था कि बाहर से आने वाले पर्यटक वर्तमान में शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हैं और इसे दुरुस्त करने की मांग भी करते हैं। उनका कहना है कि यहां पर बेहतरीन पर्यटन स्थल हैं, अगर यहां पर स्वच्छता एवं सुंदरता का माहौल बनेगा तो यह पर्यटन नगरी और सुंदर एवं आकर्षक लगेगी। जिससे यहां पर पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

स्वच्छता अभियान के साथ शहर की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के भी प्रयास होना चाहिए, जैसे अतिक्रमण, सड़कों की मरम्मत एवं कचरा संग्रहण आदि पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि जनसहभागिता के साथ चलाये जाने वाले स्वच्छता अभियान में जो भी संस्था अपनी ओर से योगदान देकर अभियान में अपनी पूरी भागीदारी निभाएगी।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की ओर से उस संस्था को अवार्ड एवं आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कोटा महोत्सव में बूँदी के सभी पदाधिकारियों द्वारा जो सहयोग एवं भागीदारी निभाई, उसके लिए उनका हार्दिक आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बूंदी के पदाधिकारियों ने कोटा महोत्सव के शानदार आयोजन के लिए अशोक माहेश्वरी का साफा माला पहनाकर अभिनंदन किया ।