कोटा में बर्ड फेयर 13 जनवरी से, विदेशी पक्षियों को देखने आएंगे देशभर से एक्सपर्ट

0
5

कोटा। शहर के नांता स्थित अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में 13 जनवरी से तीन दिवसीय बर्ड फेयर आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय बर्ड फेयर में इस बार देशभर के एक्सपर्ट आ सकते हैं। जिसके लिए विभाग को 8 एक्सपर्ट के आने की सहमति मिल गई है।

इस बर्ड फेयर में बच्चे, युवा सहित बुजुर्ग प्रवासी पक्षियों के बारे में जान सकेंगे। वन्य जीव विभाग डीएफओ अनुराग भटनागर ने बताया कि पूरे हाड़ौती संभाग में बलूचिस्तान, इराक, ईरान, मंगोलिया, अमेरिका, साउथ अफ्रीका सहित अन्य देशों के प्रवासी पक्षी आते हैं।

पिछले दो-तीन दिनों से जिले के अभेड़ा तालाब, जोरा बाई तालाब, उम्मेदगंज पक्षी विहार कंजर्वेशन रिजर्व, अलनिया बांध, सहित अन्य महत्वपूर्ण वाटर पॉइंट पर प्रवासी पक्षियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक अनुमान के मुताबिक हर साल 10 से 20 हजार पक्षी आते है। ऐसे में इन पक्षियों की प्रजातियों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए ही बर्ड फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

बर्ड फेयर में बीकानेर, जोधपुर, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर सहित अन्य जगह से एक्सपर्ट आएंगे। इस बर्ड फेयर पक्षियों के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही वाटर पॉइंट पर पक्षियों की काउंटिंग एवं ट्रेकिंग आदि गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं इसके लिए जागरूता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स सहित जन साधारण भी बर्ड फेयर में भाग ले सकेंगे। कोटा को पर्यटन नगरी बनाने में बर्ड फेयर भी बड़ा रोल अदा करेगा।