नई दिल्ली। रिलायंस जियो पिछले कुछ दिनों से अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए प्लान लॉन्च कर रही है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो ने पहले 2,399 रुपये वाला ऐनुअल प्लान और फिर 999 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है। 999 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा मिलता है। जियो के पास पहले से भी एक रिचार्ज पैक मौजूद है जिसमें हर दिन 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। आइये आपको बताते हैं रिलायंस जियो के 3 जीबी डेटा हर दिन वाले प्लान्स के बारे में।
999 रुपये वाला जियो प्लान
जियो के 999 रुपये वाले इस प्लान में 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 84 दिन है। यानी इस प्लान में कुल 252 जीबी डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 64Kbps इंटरनेट स्पीड मिलती है। बात करें वॉइस कॉल की तो जियो टू जियो अनलिमिटेड जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट मिलते हैं। जियो ग्राहकों को हर दिन 100 SMS भी मुफ्त मिलते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जाता है।
349 रुपये वाला जियो प्लान
बात करें जियो के 349 रुपये वाले इस प्लान की तो ग्राहकों को 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें कुल 84 जीबी डेटा मिलता है। ग्राहकों को जियो टू जियो अनलिमिटेड और दूसरे नेटवर्क पर 1 हजार मिनट्स कॉल करने के लिए मिलते हैं। ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेज सकते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।