Stock Market: सेंसेक्स 214 अंक गिरकर 79003 पर, निफ्टी 24 हजार से नीचे

0
4

नई दिल्ली Stock Market Today:घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 85.07 पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से केवल 8 स्टॉक्स बाजार खुलने के बाद बढ़त पर कारोबार करते दिखे। इसमें TCS 1.67% की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा, इसके बाद इंफोसिस, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक का नाम शामिल है। वहीं, एक्सिस बैंक 1.19% गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में रहा, इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्थान रहा।

निफ्टी 50 पर आधे से ज्यादा स्टॉक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। यहां भी TCS 1.13% की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा, इसके बाद विप्रो, अदाणी एंटरप्राइजेज, डॉ. रेड्डीज और एनटीपीसी ने बढ़त दर्ज की। वहीं, एक्सिस बैंक 1% की गिरावट के साथ नुकसान में रहा, उसके बाद आईटीसी, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा।

सभी सेक्टर्स में मीडिया और आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़त पर रहे, जिनमें क्रमशः 0.65% और 0.61% की बढ़त दर्ज हुई। अन्य बढ़त वाले सेक्टर्स में ऑयल एंड गैस, रियल्टी, ऑटो, हेल्थकेयर और फार्मा शामिल थे।

वहीं, निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज सबसे ज्यादा नुकसान में रहे, जिनमें क्रमशः 0.39% और 0.36% की गिरावट दर्ज की गई। मेटल इंडेक्स भी गिरावट में कारोबार कर रहा था। इसके विपरीत, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.35% की बढ़त पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.41% की बढ़त पर कारोबार कर रहा था।