जयपुर। Rajasthan Tourism: राजस्थान में 20 दिसंबर से 1 जनवरी तक पर्यटन के लिए पीक सीजन है। प्रदेश में लगभग 17 हजार होटल्स हैं, जिनमें इस वक्त 70 प्रतिशत से ज्यादा की ऑक्यूपेंसी चल रही है। होटल कारोबारियों का कहना है कि लगभग तीन लाख पर्यटक इस समय राजस्थान हर रोज आ रहे हैं। वहीं, राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां 30 से 35 हजार पर्यटकों की रोजाना आवाजाही हो रही है।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान का कहना है कि दिसंबर के आखिरी दो सप्ताह राजस्थान में पर्यटन के लिहाज से सबसे व्यस्त रहते हैं। इस बार भी स्थिति अच्छी कही जा सकती है। जो पर्यटक राजस्थान आ रहे हैं, उनमें हवाई यात्रियों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है।
राजधानी जयपुर में पिछले महीने एयरपोर्ट पर विदेशी सैलानियों की संख्या में 68 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। नवंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 5.6 लाख से अधिक यात्री भार दर्ज किया गया, जो अक्तूबर- 23 (4.8 लाख) की तुलना में लगभग 17 प्रतिशत अधिक है।
हुसैन खान का कहना है कि 17 हजार होटलों में से राजस्थान में करीब 10 प्रतिशत होटल पांच सितारा और तीन सितारा हैं। उन्होंने कहा कि नवंबर से मार्च तक साल का सबसे बेस्ट सीजन रहता है, लेकिन ये 10 दिन सबसे ज्यादा व्यस्ता वाले रहते हैं, क्योंकि इस समय सैलानी सबसे ज्यादा यहां घूमने आते हैं।
एयरपोर्ट पर हर रोज 18 हजार से ज्यादा यात्री
जयपुर एयरपोर्ट के प्रवक्ता का कहना है कि एक महीने में अब तक का सर्वाधिक यात्री भार नवंबर माह में रहा। इस दौरान प्रतिदिन यात्री भार औसतन 18,600 यात्रियों रहा। उन्होंने बताया कि नवंबर में 5.13 लाख घरेलू यात्री और 44,012 अंतरराष्ट्रीय यात्री हवाई यात्रा के जरिए जयपुर पहुंचे।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में वृद्धि
अक्तूबर 2024 की तुलना में नवंबर 2024 में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में क्रमशः 12% और 19% प्रतिशत की वृद्धि हुई। जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ते यात्री भार और नए मार्गों के खुलने के साथ, एयरलाइंस ने कई घरेलू गंतव्यों के सीधी उड़ानों का संचालन भी शुरू किया है। एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार यह वृद्धि मुख्य रूप से सलाम एयरवेज द्वारा जयपुर से परिचालन को फिर से शुरू करने के कारण हुई। एतिहाद एयरवेज भी अबू धाबी के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रहा है। वर्तमान में, जयपुर एयरपोर्ट 26 घरेलू शहरों और छह अंतरराष्ट्रीय स्थलों के लिए सीधी कनेक्टिविटी प्रदान कर रहा है।