कोटा में घरेलू गैस सिलेण्डर 154 रुपए सस्ता

0
844

कोटा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने का असर एलपीजी गैस सिलेण्डरों के दामों पर भी पड़ा है। एलपीजी गैस सिलेण्डरों की कीमतों में लगातार दूसरे माह भी भारी कमी की गई है। कोटा में 14 किलोग्राम का एलपीजी (LPG) सिलेण्डर 154 रुपए सस्ता हो गया है।

तेल कम्पनियां हर माह की पहली तारिख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर दाम तय करती है। हाड़ौती एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महासचिव अरविंद गुप्ता ने बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डर के पहले दाम पहले 755 रुपए थे, जो अब 600.50 रुपए हो गए है।

इसी तरह व्यावसायिक गैस सिलेण्डर के दामों में 254 रुपए कम हुए है। पहले दाम 1337 रुपए थे, जो घटकर 1083 रुपए हो गए हैं। पिछले माह घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर 61.50 रुपए तथा व्यावसायिक गैस सिलेण्डर पर 98 रुपए सस्ता हुआ था।