झारखंड के कोचिंग छात्र आज ट्रेन से अपने घर रवाना होंगे

0
973

कोटा। कोचिंग छात्रों को उनके गृह राज्यों में भेजने के लिए शुक्रवार रात को नौ बजे स्पेशल ट्रेन कोटा से रवाना की जाएगी। इस ट्रेन में झारखंड के स्टूडेंटस को रवाना किया जाएगा। ट्रेन में 24 कोच है। एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के लिए यह स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। इस दौरान बच्चों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

गौरतलब है कि कोटा से अब तक उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, जम्मू समेत अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को बसों के जरीये भेजा जा चुका है। इधर, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने टवीट कर छात्रों को ट्रेन से भेजे जाने को लेकर केन्द्र सरकार और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।

सिर्फ झारखंड के छात्रों के लिए ही यह ट्रेन रवाना की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए छात्र कोचिंग संस्थान में संपर्क कर सकते हैं। यह ट्रेन कोटा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार से रवाना होगी। प्लेटफार्म पर भारी मात्रा में कमांडो और पुलिस बल तैनात किया गया है। एडिशनल एसपी राजेश मील उनका नेतृत्व कर रहे हैं। विभिन्न कोचिंग संस्थाओं के प्रतिनिधि स्टेशन पर मौजूद हैं।