देशभर में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा, गृह मंत्रालय के आदेश जारी

0
727

नई दिल्ली।  देश में लॉकडाउन (Lockdown) 4 मई से 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। यह 3 मई को खत्म हो रहा था। सरकार ने बताया कि 14 दिन तक रेड जोन में कोई राहत नहीं दी जाएगी। लेकिन,  ऑरेंज और ग्रीन जोन में थोड़ी रियायत दी जाएगी। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। 

यह करीब ढाई घंटे चली। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत सेक्रेट्री लेवल के कई अन्य अफसर मौजूद रहे। ग्रीन और ऑरेंज जोन में लोगों को मिलेगी छूट, लेकिन रेड जोन में कोई राहत नहीं मिलेगी। इस बीच ट्रेन और बस के संचालन पर लगी रोक जारी रहेगी। स्कूल, कॉलेज भी नहीं खुलेंगे।