BS6 Hyundai Santro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
612

नई दिल्ली । Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी हैचबैक कार BS6 Hyundai Santro को लॉन्च कर दिया है। Hyundai ने देश में कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बीच इसे लॉन्च किया है। आइये जानें इसके फीचर्स और कीमत के बारे में –

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो BS6 Hyundai Santro में 1086cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 68 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस हैचबैक का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

ब्रेकिंग सिस्टम, सस्पेंशन और डाइमेंशन: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो BS6 Hyundai Santro के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के मामले में BS6 Hyundai Santro के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और में कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो BS6 Hyundai Santro की लंबाई 3610 mm, चौड़ाई 1645 mm, ऊंचाई 1560 mm, व्हीबेस 2400 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तो 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

कीमत और सेफ्टी फीचर्स: कीमत की बात की जाए तो BS6 Hyundai Santro की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.57 लाख रुपये है। सेफ्टी फीचर्स के मामले में BS6 Hyundai Santro में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, इंपेक्ट/स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक/लॉक, फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर और स्ट्रॉन्ग बॉडी स्ट्रक्चर दिया गया है।