RBI के बूस्ट से सेंसेक्स 986 और निफ्टी 273 अंक उछल कर बंद

0
644

मुंबई। RBI के बूस्ट से सप्ताह में कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार भारी बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 1054.07 अंक और निफ्टी 330.65 पॉइंट ऊपर खुला। ट्रेडिंग के दौरान बाजार 1100 अंक ऊपर जाने में कामयाब रहा। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 986.11 अंक या 3.22% ऊपर 31,588.72 पर और निफ्टी 273.95 पॉइंट या 3.05% ऊपर 9,266.75 का कारोबार किया।

इससे पहले गुरुवार को बाजार सप्ताह में पहली बार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था। सेंसेक्स 222.80 अंक ऊपर 30,602.61 पर और निफ्टी 67.50 पॉइंट ऊपर 8,992.80 अंकों पर पहुंचकर बंद हुए थे। 

बाजार में बढ़त के मुख्य कारण

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट में 25 बीपीएस की कटौती की। हालांकि सीआरआर और रेपो रेट में कौई कटौती नहीं की गई है। आरबीआई ने टार्गेटेड लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशन के तहत एमएफआई और एनबीएफसी को 50 हजार करोड़ की मदद का ऐलान किया है। बैंकों को राहत देने के लिए रिवर्स रेपो रेट को 4% से घटाकर 3.75% किया गया है
  • आरबीआई ने नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बोर्ड (एनएचबी) को 50 हजार करोड़ रुपए की मदद देने की घोषणा की गई है। राज्यों की डब्ल्यूएमए सीमा 60 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। बढ़ी हुई यह सीमा 30 सितंबर तक के लिए रहेगी। इससे पहले आरबीआई ने 27 मार्च को मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू में रेपो रेट में एक साथ 0.75 फीसदी की कटौती की थी।
  • आईएमएफ के अनुमानों के मुताबिक, G20 देशों में भारत की ग्रोथ सबसे बेहतर रह सकती है। उन्होंने कहा कि बैंकों ने उचित कार्य करना सुनिश्चित किया है, उनका काम प्रशंसनीय योग्य है। इस साल 1.9% विकास दर का अनुमान है। छोटे और मध्यम वित्तीय संस्थाओं को 50,000 करोड़ रुपए की मदद का एलान किया गया जिसमें सिडबी को 25 हजार करोड़ तथा नेशनल हाउसिंग बैंक को 10 हजार करोड़ और नाबार्ड के लिए 15,000 करोड़ रुपए की मदद का एलान किया गया है। 

बीएसई पर करीब 27 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 123 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,593 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,715 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 700 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 34 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 83 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 446 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 182 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

बीएसई बैंकिंग सेक्टर के शेयर 13% तक ऊपर गए

बैंकबढ़त (%)
RBL बैंक3.22 %
फेडरल बैंक9.96 %
ICICI बैंक9.89 %
एक्सिस बैंक13.45 %
इंडसइंड बैंक9.13 %
सिटी यूनियन5.39 %
SBI बैंक2.49 %
HDFC बैंक3.33 %
कोटक बैंक4.96 %

बीएसई ऑटो सेक्टर के शेयर 10% तक ऊपर गए

कंपनीबढ़त (%)
आयशर मोटर10.40 %
TVS मोटर8.50 %
मारुति8.64 %
अपोलो टायर्स5.16 %
हीरो मोटोकॉर्प3.03 %
बॉश लिमिटेड3.95 %
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज4.04 %
अमरा राजा बैटरी4.31 %
अशोक लेलैंड4.04 %
कमिंस इंडिया2.97 %
बजाज ऑटो1.80 %
मदरसन सुमी सिस्टम6.24 %
MRF टायर1.99 %
टाटा मोटर्स2.95 %
एक्साइड इंडिया2.21 %
महिंद्रा एंड महिंद्रा1.78 %