जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बुधवार के फेसबुक लाइव के जरिए शिक्षा विभाग की तैयारियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने प्रोजेक्ट स्माइल के अंतर्गत 20 हजार अभिभावकों के ग्रुप बनाया है। जिसमें क्लास 1 से 12 तक की पढ़ाई की सामग्री प्रतिदिन वॉट्सऐप पर भेजे जाने की व्यवस्था की है। जिसके जरिए ऑनलाइन ही विद्यार्थियों की शिक्षा जारी रखने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
डोटासरा ने कहा कि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक विभिन्न स्तरों पर इस समय जिला प्रशासन को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने ऐसे सभी शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। डोटासरा ने कहा कि निजी स्कूल तीन महीने की फीस देने का दबाव अभिभावकों पर नहीं डालें।
साथ ही यह सुनिश्चित करें कि फीस नहीं देने की स्थिति में भी बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो। इसकी पालना नहीं करने वाले शिक्षण संस्थानों पर सरकार कार्रवाई करेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोचिंग संस्थाओं से भी वह आग्रह कर रहे हैं कि ऑनलाइन में पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
शिक्षा मंत्री डोटासरा से फेसबुक लाइव के अंतर्गत बुधवार को 16 हजार से अधिक लोग सीधे जुड़े। शिक्षा राज्य मंत्री ने कमेंट के जवाब लाइव भी दिए। उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया, ईमेल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए भी लोगों से जुड़ कर शिक्षा विभाग से संबंधित प्रश्नों का समाधान करते रहेंगे।