राजस्थान में अब तक 1076 कोरोना पॉजिटिव, 13 लोगों की मौत

0
560

जयपुर। राजस्थान में संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को 71 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें जयपुर में 30, कोटा में 27, जोधपुर में 10 संक्रमित मिले। इसके अलावा दौसा, नागौर, टोंक और झुंझुनू में 1-1 पॉजिटिव मिले। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1076 पहुंच गया। वहीं जयपुर में 65 साल की संक्रमित महिला की मौत हो गई। वह रामगंज की रहने वाली थी।

महिला को डायबिटीज समेत कई अन्य बीमारियां थी। वह हॉस्पिटल के आइसोलेशन सेंटर में कई दिनों से भर्ती थी। जिसके बाद देर रात कोटा मे भी एक 70 साल की महिला की मृत्यू हो गई। जिन्हे डायबिटीज समेत कई बीमारियां थी। देर रात

पॉजिटिव मिले लोगों में एसएमएस अस्पताल का सीनियर रेजीडेंट भी कोरोना संंक्रमित मिला। जो जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र की रहने वाला है। कोरोना के आईडीएच विभाग में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। इससे पहले एसएमएस का कैंटीन संचालक भी पॉजिटिव मिल चुका है।

25 जिलों में पहुंचा कोरोना
इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में 108 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसमें सबसे ज्यादा 83 जयपुर से हैं। इन 83 में से 67 जयपुर में कोरोना का एपिसेंटर बने रामगंज से जुड़े हुए थे।वहीं 14 मामले एमडी रोड और एक खो नागोरियान से है। इसके अलावा जोधपुर के 13, कोटा के 8, झालावाड़ के 2, जैसलमेर और झुंझुनू में 1-1पॉजिटिव मिला था।

राज्य में सबसे ज्यादा जयपुर में 485 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 145 (इसमें 40 ईरान से आए), कोटा में 84, टोंक में 60, बांसवाड़ा में 59, जैसलमेर में 44 (इसमें 14 ईरान से आए), बीकानेर में 34, झुंझुनूं में 33 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 17, चूरू में 14, दौसा में 12, अलवर में 7, नागौर में 7, डूंगरपुर और अजमेर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।

अब तक 13 लोगों की मौत, इनमें 6 जयपुर के
राजस्थान में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हुई है। इनमें दो कोटा, दो भीलवाड़ा, छह जयपुर, एक बीकानेर और एक जोधपुर में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। वह डायलिसिस पर थे। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी।

तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की जयपुर में हुई। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई। छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी।

वहीं प्रदेश में सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई। आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। वहीं नौंवी मौत जयपुर के रामगंज इलाके में 62 साल के बुजुर्ग की हुई। इसके बाद 10वीं मौत 13 साल की बच्ची की हुई।

उसे निमोनिया की शिकायत थी। इसके बाद 11वीं मौत टोंक में 60 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं 12वीं मौत जयपुर रामगंज की रहने वाली एक 65 साल की बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद 13वीं मौत कोटा में रहने वाली 70 साल की महिला की हुई।