कोटा रेल मंडल में मालभाड़ा, यातायात बढ़ाने के लिए व्यापारियों एवं उद्यमियों से मंत्रणा

0
6

कोटा। मंडल में गुड्स ट्रैफिक फ्रेट लोडिंग बढ़ाने के उद्देश्य से समय-समय पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा विभिन्न बैठकें आयोजित की जाती हैं। इसी कड़ी में बुधवार को को मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा की अध्यक्ष्यता में रेलवे में माल यातायात बढ़ाने के लिए मालभाड़ा व्यापारियों के साथ के विशेष बैठक आयोजित की गई।

इसमें चम्बल फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड, मंगलम सीमेंट मोड़क, कालीसिंध थर्मल पावर झालावाड़, छबडा थर्मल पावर सहित अन्य कई फर्मों के 20 से अधिक प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया। कोटा मंडल में सर्वाधिक मालभाड़ा यूरिया के माध्यम से प्राप्त होता है।

खाद जैसी कमोडिटी को रेल में यातायात बढ़ाने, कम डिमांड वाले स्थानों पर सीमेंट को सड़क की बजाय रेल मार्ग के माध्यम से एवं थर्मल प्लांट से फ्लाई एश का लदान रेल के माध्यम से करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के रेल अधिकारियों द्वारा मालभाड़ा बढ़ाने के लिए व्यापारियों को यथासंभव सहयोग करने का प्रयास किया जाएगा। माल यातायात बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा मालभाड़ा व्यापारियों को कई तरह की रियायतें/ छूट एवं अन्य सुविधाएँ की जानकारी दी गई।

इस बैठक में विभिन्न प्रमुख फर्मों के व्यापारी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विनोद कुमार मीना, मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर कुमार पटेल, मंडल परिचालन प्रबंधक आशीष रावलानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।