बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 282 और निफ्टी 78 अंक चढ़ा

0
586

मुंबई। मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार बुधवार को भी बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 282.18 अंक ऊपर 26,956.21 पर और निफ्टी 78.35 पॉइंट ऊपर 7885.40 पर कारोबार कर रह है। इससे पहले मंगलवार को कुछ समय के लिए बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। हालांकि, सेंसेक्स 692.79 अंकों की बढ़त के साथ 26,674.03 पर और निफ्टी 190.80 अंकों की बढ़त के साथ 7,801.05 पर कारोबार खत्म करने में सफल रहे थे।

मंगलवार को डाउ जोंस 11.37% और एसएंडपी 9.38% ऊपर चढ़े
मंगलवार को अमेरिकी बाजार के साथ दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाउ जोंस 11.37 फीसदी की बढ़त के साथ 2112.98 अंक ऊपर बंद हुआ। इसी तरह अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 8.12 फीसदी बढ़त के साथ 557.18 अंक और एसएंडपी 9.38 फीसदी बढ़त के साथ 209.93 पॉइंट ऊपर चढ़कर बंद हुए। चीन के बाजार शंघाई कम्पोसिट में भी 1.70 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। ये 46.25 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को इन बाजारों में गिरावट रही थी।