सेंसेक्स 111 अंक उछल कर 41,686 पर खुला, निफ्टी 12,275 पर

0
679

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 111 अंकों की तेजी के साथ 41,686 अंकों पर और 50 शेयरों वाला निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 12,275 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी कायम है।

सुबह 9.48 बजे सेंसेक्स 125 अंकों की तेजी के साथ 41700 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। 30 में 22 शेयर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे हैं। अभी आईटीसी, एमऐंडएम, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के शेयर टॉप गेनर्स हैं और रिलायंस, टाटा स्टील और एसबीआई के शेयर्स टॉप लूजर्स हैं।

सुबह 9.51 बजे निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ 12282 पर ट्रेड रहा है। 36 शेयर उछाल के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।आईटीसी, एमऐंडएम, अडाणी पोर्ट, आइच मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप गेनर्स हैं, वहीं रिलायंस, टाटा स्टील, एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील और कोल इंडिया के शेयर टॉप लूजर्स हैं।