कोटा। केन्द्र सरकार द्वारा विज्ञान एवं शोध के क्षेत्र में स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY ) 2019 के प्रथम चरण की परीक्षा में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स चयनित हुए हैं।
संस्था के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि 11वीं व 12वीं कक्षा के स्तर पर होने वाली इस परीक्षा के परिणामों में 3876 स्टूडेंट्स को स्टेज-2 के लिए चयनित घोषित किया गया। इसमें कक्षा 11 के 1808 तथा कक्षा 12 के 2068 स्टूडेंट्स शामिल हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 628 स्टूडेंट्स ने स्टेज-2 के लिए सफलता प्राप्त की, इसमें 561 क्लासरूम कोचिंग प्रोग्रोम तथा 67 स्टूडेंट्स दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं।
द्वितीय राउण्ड में इन स्टूडेंट्स का इंटरव्यू होगा और उसके आधार पर इन्हें फैलोशिप दी जाएगी। इंटरव्यू 15 जनवरी से 25 फरवरी के मध्य होंगे। इस चरण के बाद स्टूडेंट्स को स्नातक स्तरीय पढ़ाई के लिए 5 हजार रुपए तथा स्नातकोत्तर स्तरीय पढ़ाई के लिए 7 हजार रुपए मासिक फैलोशिप दी जाएगी।