सेंसेक्स 334 अंक लुढ़क कर 40445 पर बंद, निफ्टी 11921 पर सिमटा

0
615

मुंबई। शेयर बाजार शुक्रवार को बड़े नुकसान में रहा। सेंसेक्स 334.44 अंक की गिरावट के साथ 40,445.15 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 40,337.53 तक फिसल गया था। निफ्टी की क्लोजिंग 96.90 प्वाइंट नीचे 11,921.50 पर हुई। इंट्रा-डे में 11,888.85 का निचला स्तर छुआ था। बैंकिंग और ऑटो शेयरों में ज्यादा बिकवाली हुई।

विश्लेषकों के मुताबिक आरबीआई द्वारा जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटाने की वजह से निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। रिजर्व बैंक ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसलों का ऐलान करते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.1% से घटाकर 5% करने की जानकारी दी थी।

पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.4% लुढ़का
सेंसेक्स के 30 में से 24 और निफ्टी के 50 में से 41 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई पर सभी 11 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 4.39% लुढ़क गया।

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरगिरावट
यस बैंक10.47%
एसबीआई5.35%
जी एंटरटेनमेंट4.62%
इंडसइंड बैंक3.38%
गेल3.34%

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरबढ़त
इन्फ्राटेल5.26%
कोटक बैंक1.63%
जेएसडब्ल्यू स्टील0.74%
टाटा स्टील0.54%
डॉ. रेड्डी0.33%