कोटा। मोतियाबिंद के रोगियों के लिए लायंस क्लब कोटा द्वारा आयोजित निशुल्क नैत्र शल्य चिकित्सा शिविर झालावाड रोड स्थित लांयस क्लब भवन में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष प्रमोद विजयवर्गीय ने बताया कि शिविर के रजिस्ट्रेशन कार्य 28 दिसम्बर से प्रारंभ किया गया था। जिसमें 180 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया।
बीपी, शुगर अन्य बीमारी के चलते 79 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन कर मंगलवार को उन्हे काले चश्मे सौपे गए। शिविर प्रभारी अशोक नुवाल ने बताया कि सभी ऑपरेशन डॉ. विशाल स्नेही ने सभी मरीजो का ऑपरेशन आधुनिक लेजर तकनीक के माध्यम से किया और मरीजों को लेंस प्रत्यारोपित किए।
उन्होंने बताया कि इसके उपरान्त अगला कैम्प 6 जनवरी को तालाब गांव इटावा तथा 9 जनवरी को लायंस क्लब कोटा में आयोजित होगा। इस अवसर सचिव वीरेन्द्र विजय, सदस्य राम मदनानी, सतीश पंजवानी, पवन पारेता, सतीश पंजवानी उपस्थित रहे।