प्याज 180 रुपये पर हुआ, जानें किस शहर में क्या है भाव

0
1054

नई दिल्ली। देशभर में प्याज की बढ़ती कीमत ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ रखा है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को पणजी में प्याज की कीमत 165 रुपये किलो पर पहुंच गई, जो अब तक प्याज की कीमत का सबसे उच्च स्तर है। हालांकि, देश के कुछ हिस्सों से यह भी खबर आ रही है कि कहीं-कहीं प्याज 180 रुपये किलो भी बिकी है।

पिछले कुछ दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में प्याज की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 25 नवंबर से लेकर बीते पांच दिसंबर तक प्याज की कीमतें लगभग दोगुना महंगा हुआ है।

नई दिल्ली में प्याज
राजधानी नई दिल्ली की बात करें तो उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में 25 नवंबर को प्याज 76 रुपये किलो तो पांच दिसंबर को यह 94 रुपये किलो पर पहुंच गया।

मुंबई का हाल
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 25 नवंबर को प्याज 89 रुपये किलो तो बीच में 30 नवंबर को इसकी कीमत थोड़ी घटकर 82 रुपये किलो तो पांच दिसंबर को प्याज का भाव 120 रुपये किलो रहा।

चेन्नई में प्याज
चेन्नई में बीते 25 नवंबर को प्याज का भाव 59 रुपये किलो, 30 नवंबर को 80 रुपये किलो, जबकि पांच दिसंबर को 120 रुपये किलो रहा।

कोलकाता में प्याज का भाव
कोलकाता में 25 नवंबर को प्याज के रेट 90 रुपये किलो, 30 नवंबर को 80 रुपये किलो तो पांच दिसंबर को 120 किलो पर रहा।

पणजी का हाल बुरा
गोवा की राजधानी पणजी में प्याज सबसे महंगा बिक रहा है। 25 नवंबर को पणजी में प्याज 100 रुपये किलो, 30 नवंबर को 110 रुपये किलो तो पांच दिसंबर को 165 रुपये किलो बिक रहा था।

प्रमुख शहरों में प्याज का भाव

शहर25 नवंबर को भाव 30 नवंबर को भाव 5 दिसंबर को भाव
नई दिल्ली76 रुपये76 रुपये 94 रुपये
मुंबई89 रुपये 82 रुपये120 रुपये
चैन्नै59 रुपये80 रुपये120 रुपये
कोलकाता90 रुपये80 रुपये120 रुपये
पणजी100 रुपये110 रुपये165 रुपये

सभी शहरों में औसत कीमत
सभी प्रमुख शहरों में प्याज की औसत कीमत की बात करें तो 25 नवंबर को प्याज का भाव 60 रुपये किलो, 30 नवंबर को 75 रुपये किलो, जबकि पांच दिसंबर को 100 रुपये किलो रहा।