2025 में सेंसेक्स 1 लाख तक जाएगा या नीचे गिरेगा, जानिए एक्सपर्ट का अनुमान

0
6

Stock Market 2025 Update : साल 2024 घरेलू शेयरों बाजारों के लिए रॉलर कॉस्टर की राइड की तरह रहा। इस दौरान बाजार ने उतार-चढ़ाव के साथ नई उचाईयों को भी छुआ। सितंबर, 2024 में निफ़्टी-50 अपने ऑल टाइम हाई लेवल 26,300 पर पहुंच गया था। हालांकि, उसके बाद निफ्टी ने अपनी आधी बढ़त गंवा दी और साल 2024 का लगभग 10% के रिटर्न के साथ समापन किया।

दूसरी तरफ, मिड और स्मॉलकैप ने शानदार परफॉर्म किया और 2024 में निवेशकों को 25% से ज्यादा का रिटर्न दिया। इंडेक्सस में इस दौरान काफी हद तक अस्थिरता भी देखी गई, जो भू-राजनीतिक तनाव, प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों में चुनाव और वैश्विक स्तर दर कटौती जैसे कारकों से प्रभावित थी।

दिलचस्प रूप से सभी एसेट्स ने 2024 में अच्छा रिटर्न दिया है। सोने ने साल 2024 में 19%, इक्विटी लार्ज कैप ने 10%, इक्विटीज मिडकैप-स्मॉलकैप ने 25%, डेट ने 10% जबकि रियल एस्टेट ने 15 से 20% का रिटर्न दिया।

हालांकि, बाजार के लिए चिंता के बादल अभी छंटे नहीं है। अमेरिका में बनने जा रही नई सरकार के नीतिगत फैसले, जियोपोलिटिकल संकट और सुस्त वैश्विक ग्रोथ की आशंका से अस्थिरता का खतरा मंडराने लगा है। इन चिंताओं के बीच ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च (ICICI Direct Research) ने साल 2025 में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स के 94,300 और निफ़्टी के 28,300 तक जाने का अनुमान जताया है।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च ने साल 2025 में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स के 94,300 और निफ़्टी के 28,300 तक जाने का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि शेयर बाजार में हालिया गिरावट लॉन्ग टर्म लिहाज से निवेश करने के लिए अच्छा एंट्री पॉइंट है।

ब्रोकरेज ने अपनी मार्केट स्ट्रेटेजी रिपोर्ट 2025 में कहा कि निफ्टी में FY 2024-25 में 7% की ग्रोथ की संभावना है। जबकि FY 25-27E में रिटर्न के 15% सीएजीआर से बढ़ने के साथ निफ्टी अपने दोहरे अंकों में रिटर्न के सिलसिले को फिर से शुरू करेगा।

ब्रोकरेज ने कहा कि यह वृद्धि घरेलू जीडीपी ग्रोथ, ब्याज दरों में कटौती और ग्रोथ को सपोर्ट करने वाली पॉलिसियों पर निर्भर करेगी। लेकिन निवेशकों को उन कंपनियों में निवेश करने पर सोचना चाहिए जो लॉन्ग टर्म ने ग्रोथ, हेल्दी बैलेंस शीट, वैश्विक घटनाक्रमों को लेकर कम सेंसिटिव होने के साथ एफीशिएंट बिजनेस मॉडल अपनाया हो।

ब्रोकरेज का कहना है कि निफ्टी के लिए हमारा अनुमान 28,300 के स्तर तक पहुंचने का है। इसमें ब्रोकरेज ने FY27E पर इंडेक्स का वैल्यू 21x PE पर रखा है। वहीं, सेंसेक्स के लिए टारगेट 94,300 आंका गया है। ब्रोकरेज ने कहा कि हम CY25 में व्यापक बाजारों में दोहरे अंक की हेल्दी बढ़त देख रहे हैं।

2025 के लिए टॉप स्टॉक पिक्स

कंपनीCMP (₹)Target Price (₹)Upside (%)
महिंद्रा एंड महिंद्रा3,0493,60018
केएनआर निर्माण31539024
पीरामल फार्मा25532026
नारायण हृदयालय12971,60023
आदित्य बिड़ला एएमसी81798521
रैमको सीमेंट्स9661,18022
लार्सन एंड टुब्रो3,6084,26218
टेक्नो इलेक्ट्रिक और इंजीनियरिंग1,5601,92023

नोट: 30 दिसंबर तक के आंकड़े।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)