कोटा। Trains Regular Number: 1 जनवरी से 18 मेमू और सवारी गाड़ियाँ नियमित नंबर से संचालित होंगी। कोटा से प्रारम्भ एवं मंडल से गुजरने वाली सभी मेमू और सवारी गाड़ी का पुनः नंबर निर्धारण किया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सभी मेमू और सवारी गाड़ियाँ पुनः नियमित ट्रेन नंबर (जैसा कि कोविड अवधि से पूर्व चल रही थी) के साथ संचालित किया जा रहा है। वर्तमान ‘0’ नंबर प्रणाली के बजाय इन्हें नियमित ट्रेन नंबर से चलाया जा रहा है। यह परिवर्तन 01.01.2025 से प्रभावी है।
नियमित नंबर से संचालित की जाने वाली मेमू और सवारी गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 06613/06614 झालावाड़ सिटी-कोटा-झालावाड़ सिटी स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61613/61614 से
- गाड़ी संख्या 06615/06616 नागदा-कोटा-नागदा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61615/61616 से
- गाड़ी संख्या 06621/06622 कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा-सवाई माधोपुर स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61621/61622 से
- गाड़ी संख्या 06633/06634 कोटा-बीना-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61633/61634 से
- गाड़ी संख्या 06647/06648 चौमहला-कोटा-चौमहला स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61623/61624 से
- गाड़ी संख्या 05833/05834 कोटा-मंदसोर-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59833/59834 से
- गाड़ी संख्या 05837/05838 कोटा-अकलेरा-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59837/59838 से
- गाड़ी संख्या 05839/05840 कोटा-अकलेरा-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59839/59840 से
- गाड़ी संख्या 05913/05914 कोटा-यमुना ब्रिज/आगरा फोर्ट-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59813/59814 से संचालित होगी।