सुरतरंग नेशनल सिंगिंग टैलेंट हंट ऑडिशन 12 जनवरी को, पोस्टर का विमोचन

0
6

कोटा। संगम कला ग्रुप के द्वारा आयोजित क्षेत्रीय गायन प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन सोमवार को जी एमए प्लाजा सभागार में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, रमेश आहूजा महामंत्री जीएम ए , प्रदीप बोहरा भाजपा नयापुरा मण्डल उपाध्यक्ष, डॉ. शिल्पी सक्सेना निदेशक संगीत वाटिका एवं सत्यनारायण गोस्वामी, कला संस्कृति अध्यात्म सेवी द्वारा किया गया।

जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि गायन प्रतियोगिता एक ऐसा मंच है जहां हम अपनी आवाज़ की सुंदरता और गायन की प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं और दूसरों से सीखते हैं। यह एक ऐसा अवसर है जहां हम अपने सपनों को पूरा करने के लिए काम कर सकते हैं।

आयोजको द्वारा सभी को मंच दिया जा रहा है जहां प्रतिभागी अपनी योग्यता दिखा सकता है। इसी तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से कई प्रतिभागी शिखर तक पहुंचते है। राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाते है। देश को गौरांवित करते है। मै इस प्रतियोगिता के आयोजको को अग्रीम शुभकामनायें देता हूं।

डॉ. शिल्पी सक्सेना निदेशक संगीत वाटिका एवं सत्यनारायण गोस्वामी ने बताया की संगम कला ग्रुप द्वारा नव वर्ष में 12 जनवरी को सुगम संगीत गायन प्रतियोगिता का संभाग स्तरीय ऑडिशन कला दीर्घा में निर्धारित किया गया है, जिसमें चयनित प्रतिभागी 19 जनवरी को संभाग स्तर के फाइनल राउंड में भाग लेंगे।

इसमें प्रथम चयनित 6 प्रतिभागी कोटा का प्रतिनिधित्व दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में करेंगे। संगम कला ग्रुप एक प्रमुख गैर वाणिज्यिक पंजीकृत सांस्कृतिक संस्था है जो देश की कलात्मक पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विगत 44 वर्षों से निरंतर सुरतरंग नेशनल सिंगिंग टैलेंट हंट का आयोजन कर रही है।

इस मंच के माध्यम से कोटा की श्रेया घोषाल, आदर्श सक्सेना, मीतू सोलंकी, सरिता राज, चंचल काबरा, निर्देश गौतम और रामकृष्ण वर्मा जैसे कई कलाकारों को संगीत के क्षेत्र में खुद को स्थापित करने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 है। यह प्रतियोगिता 5 से 30 वर्ष तक की आयु वर्ग के लिए है।